गुरुवार, अक्तूबर 09, 2008

विजयदशमी की बधाई हो!!!!

अपने पाठकों को आज मेरी ओर से विजयदशमी की बहुत बहुत बधाईबुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी बनाइयेखूब मिठाई खाईये और खिलाइएकभी कभी लगता है की आजके इस आधिनिक युग में क्या मतलब है इस विजयदशमी का? क्यों फालतू में मेले में जाओ, रावण जलता देखो, भीड़ भड़क्के में धक्के खाओ? आराम से घर पर बैठो और टीवी का आनंद लोक्या आप भी ऐसा सोचते हैं?

शायद मैं भी कभी ऐसा सोचता थालेकिन अब कहीं जाके, भले ही देर से ही सही, पर समझ तो आया की यह सिर्फ़ के दिन का मेला और त्यौहार ही नहीं हैबल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भले ही आजकल राम-रावण युद्ध नहीं होता हो, लेकिन बुराई तो हमारे समाज मैं विद्यमान है! और तो और हमारे स्वयं के अन्दर भी है। तो फ़िर क्यों न हम ढूँढें अपने अन्दर की किसी एक बुरी बात, आदत या आचरण को, और उसको अपने से दूर करें। उस बुराई पर वीके पायें तब शायद हम आज का माडर्न रावण नष्ट कर पाये????

कोई टिप्पणी नहीं: