मंगलवार, नवंबर 15, 2005

अगर मैं नेता होता ?

काफी दिनों से मुझे अंतर्जाल पर अलग अलग तरह की रोचक पहेलियाँ, या कहिए क्वीज, भरने में मजा आ रहा है। ये बड़ी मजेदार होती हैं और अजीब से विषयों पर आधारित होती हैँ। जैसे एक पहेली आपसे कुछ सवालों के उत्तर देने को कहेगी और फिर आपको बतायेगी की आपका व्यक्तिव कौनसे जाने माने नेता से मिलता है। मुझे पहली बार तो इसने जे.एफ.के बना दिया, फिर दूसरी बार बिल क्लिंटन के बाजू में खड़ा कर दिया। नतीजा ये, की हम परेशान। हमें समझ ना आये की हम कौन हैं और इन दोनों व्यक्तियों में ऐसी क्या समानता है, जो प्रशनोत्तर के सॉफ्टवेयर ने ऐसे परिणाम दिखाए? फिर पता लगा की दोनों ही डेमोक्रेट हैं और दोनों ही लोकापवाद के शिकार थे। दोनों ने अपने राष्ट्रपति काल में एक एक नारी को विख्यात कराया, मार्लिन मुनरो और मोनिका लेवंस्की। तो अब हम भी अपने आप को लेकर काफी आशान्वित हो उठे हैं। बस जरा यूएसए का राष्ट्रपति चुने जाने की देर है, फिर देखिए, ना क्लिंटन साहब खुद आ जाएँ व्हाइट हाऊस हमसे टिप्स मांगने, तो नाम बदल दीजिएगा....हमारा नंही क्लिंटन का।
अगर आपके मन में भी इच्छा प्रबल हुई है ये जानने की, कि आप अगर नेता होते, तो कौनसे होते, तो ये कड़ी देखिए।

कोई टिप्पणी नहीं: