गुरुवार, नवंबर 24, 2005

थैंक्सगिविंग की प्रथा

आज अमेरिका में थैंक्सगिविंग (Thanksgiving) की छुट्टी है। हमारे लिऐ यह सिर्फ एक अन्य छुट्टी की तरह है, लेकिन वैसे यह एक बहुत बड़ा उत्सव का दिन है, एक अच्छी परम्परा है। यहाँ के individualistic समाज में थैंक्सगिविंग एक अच्छी family-tradition है। इसके पीछे की ऐतिहासिक कथा और धूमधाम के बारे में जानने के लिए विकीपीडिया की यह कड़ी काफी उपयुक्त है। इस दिन खाने में तुर्की और आलू ढेर सारी तादाद में खाये जाते हैं। लोग अपने पूरे परिवार के साथ मिलजुल कर खाना खाते हैं, गपशप करते हैं और आनन्द उठाते हैं। देखा जाये, तो यह एक पूरी तरह से सामाजिक त्यौहार है। इस साल मैं अपनी तीसरी थैंक्सगिविंग-‍मील (अर्थात् भोजन का विशेष निमंत्रण) पर गया था। इससे पहले की दोनों दावतें अमेरिकन-देसी मिश्रित परिवार में थीं, अतः वहाँ का भोजन भी मिश्रित था। लेकिन इस बार का खाना खाकर मजा आ गया। मैंने इतना खाया की दोपहर को ही रात तक का जुगाड़ हो गया। अगर अपको भी कभी ऐसा कोई निमंत्रण मिले तो संकोच मत कीजिये, झट से हाँ भर दीजिऐ और जमकर खाना उड़ाइये।

2 टिप्‍पणियां:

Pratik Pandey ने कहा…

हाँलाकि भारत में बैठ कर इस तरह के निमन्‍त्रण पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन यहाँ शादियों का दौर चल रहा है और दावत उड़ाने के पर्याप्‍त निमन्‍त्रण हैं।

बेनामी ने कहा…

i want to publish my blog in hindi. can any nice person help me? regards. my email id is goyalbb@yahoo.com.